मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 मार्च 2014

ख्याल चिन्ता व चिता—पथिक अनजाना-501 वी.पोस्ट




   ख्याल चिन्ता व चिता—पथिक अनजाना-501 वी.पोस्ट
 चिन्ता अढाई अक्षर का यह शब्द बहुत ही जालिम हैं
इंसानी दिलोदिमाग पर हर घडी रहे इसका तो पहरा
कदमों आगे चले इसकी दीदी जो कि ख्याल कहलाती हैं
जहाँ रूके जहाँ से गुजरे ये राह चिन्ता की बना जाती
घातक आकर्षक  वस्त्र अनेक पहन कई रूपों में आती है
होती हावी जिस पर दोनों चित्ता की ओर कदम बढाती हैं
पर मिलता सकून कभी चिता कब्र में दफन होकर
पूर्वजन्म लेने की चिन्ता इंसानी आत्मा को बन आती हैं
चक्र यू ही चलता रहेगा जग में ख्याल चिन्ता चिता
इन तीनों कोणों से जो टकराती आत्मा वह राह पाती
लाख कोशिशें करें लाख जपतप कर मुक्ति नही हो पाती है

पथिक अनजाना
http://pathic64.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें