बुधवार, 13 नवंबर 2013

बेंगलुरु की सड़कों और पाक के टाक शो में मोदी

कर्नाटक में 100, पाकिस्‍तान में एक नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पूरे 

देश में चल चुकी है। अमेरिका के थिंक टैंक ने इस बारे में सोचना शुरू 

कर दिया है, तो रूस का 

नजरिया भारत के लिये बदलने लगा है। चीन सोच में डूबा हुआ है, तो 

पाकिस्‍तान का टेंशन बढ़ता जा रहा है। इसी लहर के बीच कुछ अलग 

हटकर दिखा कर्नाटक के ब्रह्मावर 

की सड़क और पाकिस्‍तान के एक चैनल के स्‍टूडियो में।

अगर साफ शब्‍दों में कहें तो कर्नाटक में 100 नरेंद्र मोदी दिखे तो 

पाकिस्‍तान में भी एक मोदी ने दम भर कर भारत का पक्ष रखा। चौंकिये 

मत हम यहां असली नमो की बात 

नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों मोदी 

का रूप धरके अलग-अलग जगहों पर जाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर 

रहे हैं।

ट्विटर पर एक तस्‍वीर जमकर वायरल हुई। ऊपर तस्‍वीर में आप देख 

सकते हैं कि कैसे 100 लोग नरेंद्र मोदी का गेटअप धर के सड़कों पर 

निकले। गेटअप की बात करें तो 

मोदी के ही गेटअप में एक व्‍यक्ति पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल पर भी हाल 

ही में दिखा। पाकिस्‍तानी चैनल के इस टॉक शो में उस व्‍यक्ति को 

बाकायदा नरेंद्र मोदी, गुजरात के 

मुख्‍यमंत्री कहकर संबोधित किया गया। उसके बगल में एक आम 

पाकिस्‍तानी को भी बिठाया गया।

वैसे तो यह टॉक शो मजाकिया था, लेकिन मजाक-मजाक में डुप्‍लीकेट 

मोदी ने तमाम ऐसी बातें कह दीं, जो भारत-पाक के बीच के रिश्‍तों के दर्द 

को उकेर दे। अगर शो के 


पहले हाफ को देखें तो आप भी इस डुप्‍लीकेट मोदी से खुश हो जायेंगे। शो 

का वीडियो नीचे देख सकते हैं। यह वीडियो भी सोशल नेटवर्क पर जमकर 

वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी टाक शो में मोदी 

बेंगलुरु की सड़कों और पाक के टाक शो में मोदी 

Khabar Naak ( 5th October 2013 ) Narendra Modi and Much More Full Show on GeoNews

Click Here For More Video and To Subscribe Us for Daily Update

कर्नाटक में 100, पाकिस्‍तान में एक नरेंद्र मोदी

2 टिप्‍पणियां:

  1. मोटा भाई छा रहा, बल चाचा के पेट |
    होना नहीं शिकार है, बोरा चले समेट |

    बोरा चले समेट, विदेशी बैंक छोड़ के |
    होना नहिं आखेट, नोट खुद रखूं मोड़ के |

    जमा किया है माल, पड़ा यह बोरा छोटा |
    डालर में बदलाय, रखूंगा मोटा मोटा ||

    जवाब देंहटाएं