मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

नववर्ष अभिनंदन

स्वागत स्वागत,
नव वर्ष,
कण-कण में,
व्यापत है,
हर्ष -हर्ष ।
आगमन से,
तेरे,
हर प्राणियों का हो,
उत्कर्ष-उत्कर्ष ।
मानव मानव में,
न हो,
संघर्ष-संघर्ष ।
सादा जीवन उच्च विचार,
हो हर मन में,
न रहें कोई,
पथ-भ्रष्‍ट ।
.................
रमेशकुमार सिंह चैहान

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर ......नव वर्ष मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (01-01-2014) को हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा : चर्चा मंच 1479 में "मयंक का कोना" पर भी है!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    ईस्वी नववर्ष-2014 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  3. हो जग का कल्याण, पूर्ण हो जन-गण आसा |
    हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा ||

    शुभकामनायें --

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय रविकरजी सादर अभिनंदन

    जवाब देंहटाएं