शनिवार, 1 मार्च 2014

ख्याल चिन्ता व चिता—पथिक अनजाना-501 वी.पोस्ट




   ख्याल चिन्ता व चिता—पथिक अनजाना-501 वी.पोस्ट
 चिन्ता अढाई अक्षर का यह शब्द बहुत ही जालिम हैं
इंसानी दिलोदिमाग पर हर घडी रहे इसका तो पहरा
कदमों आगे चले इसकी दीदी जो कि ख्याल कहलाती हैं
जहाँ रूके जहाँ से गुजरे ये राह चिन्ता की बना जाती
घातक आकर्षक  वस्त्र अनेक पहन कई रूपों में आती है
होती हावी जिस पर दोनों चित्ता की ओर कदम बढाती हैं
पर मिलता सकून कभी चिता कब्र में दफन होकर
पूर्वजन्म लेने की चिन्ता इंसानी आत्मा को बन आती हैं
चक्र यू ही चलता रहेगा जग में ख्याल चिन्ता चिता
इन तीनों कोणों से जो टकराती आत्मा वह राह पाती
लाख कोशिशें करें लाख जपतप कर मुक्ति नही हो पाती है

पथिक अनजाना
http://pathic64.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें