गुरुवार, 13 मार्च 2014

हम गलती कर जाते हैं—पथिकअनजाना-514



बेचारी धरा से कौन साहनूभूति करें
सहलाती हैं गुनाह हमारे भूलाती हैं
मां बाप वृद्धावस्था में आशा रखते
यह तो वह भी नही कुछ चाहती हैं
कहते संतान पर मां का असर होता
फिर क्यों हम गलती कर जाते हैं
अवैध खनन से माँ का चीरहरण व
संतानें लुटती आपस में लडती देख
माँ का हृदय तो बेइन्तहा रो रहा हैं
पथिक अनजाना




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें