शनिवार, 22 मार्च 2014

मेरी नजर से देखो—पथिकअनजाना—523 वीं पोस्ट



नही पढी किताबें मैंने दुनिया के किसी समुदाय की है
जिसे ये धर्म के नाम से पुकारते मैं समुदाय कहता हू
नही सीखी रीतिरिवाज मेरा तो ज्ञान रूकता कर्मों पर हैं
गवांया वक्त जाने परखने पहचानने अपनाने में मैंने
जरूरत क्या जानी इक बात सब कर्मों का लेखा होता हैं
बताये क्यों लुटायें वक्त तन मन धन ये उनका ठेका हैं
रहें संयमित धैर्यवान विवेकपूर्ण व निर्मोही मेरे यार
इन चारों की छत्रछाया बिताया जीवन है सदाबहार
हर सांस में दुष्कर्म हावी होने को रहते सदा बेकरार
मिले आन्नद गर मेरी नजर से देखो दुनिया बाजार
पथिक चाहे जहाँ वह खडा हैं वहाँ आवे न कोई यार
विश्राम करते पथिक अनजाना सलाम करता हजार

पथिक अनजाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें