गुरुवार, 27 मार्च 2014

सामना हुआ जिन्दगी में-पथिकअनजाना—528 वीं पोस्ट



जाने अनजाने किन किन हालातों का सामना हुआ जिन्दगी में
जाने अनजाने कितने गलत सही कार्य हुये होंगें जिन्दगी में
जाने अनजाने कितनों का दिल दुखाया या राह गलत पहुँचाया
यही कर्म हैं तो हम क्या करते हालातों से निकलने को सोंचैं
भविष्य में क्या लिखा शेष जिन्दगी में कैसी हालातों के सामने
चाहे तूफान कैसा भी आवे जिन्दगी में मूक गवाह बनना होगा
परिवार सहित जीवन की राह गुजारना बहुत मुश्किल तपस्या हैं
जाने किसने नाम दिया जिन्दगी यह परीक्षाऔं का लम्बा क्रम हैं


2 टिप्‍पणियां: