शनिवार, 12 अप्रैल 2014

खास वजह न मिली—पथिकअनजाना—580 वीं पोस्ट



ताउम्र मेरी आंखों से अश्रु बरसते ही रह गये
जिन्दगी राह थी मैं राही सफर भी था लेकिन
मैं चल न सका अरमान वक्त ने कुचल दिये
हमसफर मिले बहुतेरे पर दिल में न आ सके
दर खोल बैठे रहे ताउम्र न आये न बुला सके
परंपरायें फर्ज निभाते रहे रूके न वे कुछ कहें
दर्द पीते रहे हो बेशर्म ले सांसें हम जीते रहे
जिस बाग को सजाया वह भी न रहा हमारा
इंतजार आज भी हैं कोईआ सपनों में रंग भरें
मिले गर आपको वे तो निशां मेरा बता देना
पढ रहे हो मेरी दरखास सो रखे तुमसे आस
हो साबित यहाँ आने की जायज वजह मिली
एक बार मुस्कराने की ---
पथिक अनजाना


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें