गुरुवार, 17 अप्रैल 2014

जीवन एक अनजाने चौराहे पर---पथिकअनजाना—583 वीं पोस्ट




उम्र के इस पडाव पर पहुँच कर समझने के प्रयास में जाना
हमारा जीवन  एक अनजाने  चौराहे पर आ पहुँचा हैं अब
अन्नतः अब सही राह चुनने का वक्त आ गया सामने मेरे
एकराह समक्ष परंपरावादी जो तर्कहीन गुलामों से भरी पडी हैं
दूजी राह क्रान्तिवादी परिवर्तन करने के इच्छुक निश्चयियों की
तीजी राह मतवालों की जो जीवन सदकर्मों में खोना चाहते हैं
चौथी मानने वालों को परिवर्तन रूढियों कर्मफल का खौफ नही
मुझसे कोई आकर पूछे तो मेरी एकमात्र पसंद कर्मप्रधान राह हैं
सृष्टि  को स्वंय की पालक रचियता व प्रबंधक माना जाता हैं
ऐसी स्थिति में सर्वोच्च प्रबंधक ईश्वर अस्तित्वहीन हो गया हैं
विज्ञान आध्यात्म सभी अनदेखी महाशक्ति का वजूद मानते हैं
अब कृपाऔ का धन्यवाद किसको किया जावे जिसे प्रणाम करूं
मेरा प्रणाम सदा हरि को रहा जिसने कर्म का अर्थ आ समझाया

पथिक अनजाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें