बुधवार, 2 अप्रैल 2014

कि इंसा फंसा बिसात पर



कि इंसा फंसा बिसात पर
अतीत में जो महापुरूष जब कभी अवतरित हुये जमीन पर
भरपूर शिक्षा के साथ ही सौगात खुदाई खौफ की  दे गये
होकर प्रभावित पीढियों ने उन्हें ही महिमा मंडित कर दिया
दफना शिक्षा को कर आकार विचार दीवालों पर लिख दिया
इक ओर खौफ खुदाई दूजी तरफ वासना में इंसा जिया
जाने कैसी  कशिश नामुराद बख्शी खुदा ने कयानात को
हो सका  फैसला अब तक  यह आग राग बाग नाग हैं
नाम दें कुछ भी मगर यह तय कि इंसा फंसा बिसात पर

पथिक अनजाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें