सोमवार, 5 मई 2014

सेहतनामा

सेहतनामा 

(१)गर्भवती महिलाओं (pregnant women )के लिए चुकंदर (बीट्स )का सेवन बड़ा मुफीद (लाभदायक और अनुकूल )सिद्ध होता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है लौहतत्व (Iron )और विटामिन -B.ये दोनों ही नवीन ग्रोथ सेल्स के पल्लवन में बड़े सहायक सिद्ध होते हैं। 



(२) मानवीय चर्बी (HUMAN FAT)से कलम कोशाएं लेकर हमारे  साइंसदान अक्सर आदमी को अपनी गिरिफ्त में लेने वाले आम ट्यूमर के जैविक इलाज़ में कामयाब हुए हैं। इस एक दम से हल्ला बोलने वाले एग्रेसिव कैंसर समूह से ग्रस्त चूहों को वसा से निकाली गई स्टेम सेल्स देने पर उनकी उम्र में अप्रत्याशित तौर पर वृद्धि देखी गई है। 

1 टिप्पणी: