याद तेरी आये
ये रात का सूनापन विरान दिल का आँगन खोया खोया जहाँ ढुढ़े सकूं कहाँ ये झिलमिल चाँदनीगाये तेरे ही गीत ये ठंडी ठंडी पवन तेरा नाम पुकारे सजन हूक सी उठे मन में छवि तेरी ही नयन में तुझे कैसे कहें हमदम जीवन में तेरी कमी हरदम ओ मेरे मन मीत तुझसे ही जले प्रेमदीप
याद तेरी आये दिल तड़प तड़प जाये
बहुत सुन्दर चित्रण...
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर चित्र और कविता भी।
जवाब देंहटाएं