शनिवार, 30 मई 2015

हो रहे जो हादसे ये बात कुछ तो ज़रूर है



...

हो रहे जो हादसे ये बात कुछ तो ज़रूर है,
आदमी जो आम है वो हर तरह बे-कसूर है |

कर रहे बदनामियाँ बिन फिर अदालत फैसला,
शख्स जिनपर हो सज़ा इस हादसे से दूर है |

बस्तियों में जल रहे हैं कागजों के वो मकां ,
दर्द अब जिसपे लिखा वो आदमी बे-कसूर है |

खो चुका वो अब भरोसा क्या खुदा औ नाखुदा
शख्स अब भी चुप खड़ा उसे हर सज़ा मंजूर है |

झूठ के पैबंद लगे हैं हर्षअब पोशाक पर
आदमी जिसपे लगें वो आदमी मशहूर है |

हर्ष महाजन


http://harashmahajan.blogspot.in/2009/04/ho-rahe-jo-haadse-yun-baat-kuchh-toh.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें