सोमवार, 1 जून 2015

मुझसे रुठोगे अगर तुम तो किधर जाऊंगा

...
.
मुझसे रुठोगे अगर तुम तो किधर जाऊंगा,
मैं हूँ आईना जो टूटा तो बिखर जाऊँगा |

.
. कुछ खलिश होगी तुझे दिल को बदलने वाले,
दिल में चाहत तो रहेगी मैं जिधर जाऊँगा |
.
लोग कहते हैं नशा गम को भुला देता है,
जो भी मैखाना मिलेगा मैं उधर जाऊँगा |
.
रौशनी देती शमा खुद को जला देती है ,
यूँ वफ़ा सबसे निभाओ तो सिहर जाऊँगा |
.
मैंने वादा जो किया तुमसे दिलो जाँ बनकर,
तुम भी दे दो जिगर अपना मैं निथर जाऊँगा |


हर्ष महाजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें