"प्रेरणा-अंशु" मासिकपत्रिका
के अप्रैल-मई, 2015 के
संयुक्तांक में मेरी कविता
"कलम मचल जाया करती है"
जब
कोई श्यामल
सी बदली,
सपनों में छाया करती है! तब होता है जन्म गीत का, रचना बन जाया करती है!! निर्धारित कुछ समय नही है, कोई अर्चना विनय नही है, जब-जब निद्रा में होता हूँ, तब-तब यह आया करती है! रचना बन जाया करती है!! शोला बनकर आग उगलते, कहाँ-कहाँ से शब्द निकलते, अक्षर-अक्षर मिल करके ही, माला बन जाया करती है! रचना बन जाया करती है!! दीन-दुखी की व्यथा देखकर, धनवानों की कथा देखकर, दर्पण दिखलाने को मेरी, कलम मचल जाया करती है! रचना बन जाया करती है!! भँवरे ने जब राग सुनाया, कोयल ने जब गाना गाया, मधुर स्वरों को सुनकर मेरी, नींद टूट जाया करती है! रचना बन जाया करती है!! बैरी ने हुँकार भरी जब, धनवा ने टंकार करी तब, नोक लेखनी की तब मेरी, भाला बन जाया करती है! रचना बन जाया करती है!! |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें