शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

इतिहास

अभी अभी गुजरा है
रुढि़यों का
अंधविश्वासों का
गुलामी का
तानाशाही का
गटर के कीड़ों के मानिंद
उफनते इंसानी मूल्यों का इतिहास।
अब बन रहा है
अमीरों के कदमों तले
दबे उफनते गरीबों का
भ्रष्टाचार का
बलात्कार का
देह के व्यापार का
और –
किसानों के आत्महत्या का
इतिहास।
अब प्रश्न ये है –
क्या ऐसे ही होगा
इतिहास का निर्माण ?
अगर ऐसा होता है तो
इस निर्माण में
लुप्त हो रहा है हमारा इतिहास !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें