मंगलवार, 28 जुलाई 2015

भारत को खतरा अंदरसे सलमान खां सोच के लोगों से बाहर से पाक पोषित पल्लवित आतंकवाद से है

भारत को खतरा  अंदरसे  सलमान  खां सोच के लोगों से बाहर से पाक पोषित पल्लवित आतंकवाद  से है ,इनकी फिल्मों का बहिष्कार 

हो। 

आखिर एक मुज़रिम की दूसरे  से सहानुभूति क्यों न हो सल्लू और याकूब ,दोनों मुज़रिम ,मौसरे भाई। खुद तो एक 

व्यक्ति की जानलेकर जमानती 

बन बैठे  हैं  अब दूसरे पे (याकूं मेनन )क़ानून का शिकंजा कसा है तो उसका विरोध कर रहें  हैं ।हठधर्मिता और बे -शर्मी 

देखिये अभी भी जनाब फरमा  रहें हैं मैं ने अपनी ट्वीट अब्बा  जान के कहने पे वापस ली है।


Kuldeep Mehta की फ़ोटो.
ये वे प्रमुख राजनेता,अभिनेता,खिलाड़ी,पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं जिन्होंने आतंकी याक़ूब की फांसी रोकने के लिए राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में हस्ताक्षर किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें