गुरुवार, 16 जुलाई 2015

सृजन



सृजन के लिए चाहिये
एक कलम
एक कोरा कागज़
और भावों से भरा एक मन
मैं कोशिश कर रहा हूँ
तुम पढ़ के बताना
मेरे लेख़न में
उतर आये है क्या
मेरे जज़्बात सही
या उस से कुछ अलग
लिख दिया है मैंने
जो समझा था तुमने
यदि गलत कह न सको
मेरी पंक्तियों को
तो सृजन का रास्ता
तुम्हारे लिए भी खुला हैं
सृजन के लिए चाहिये
एक कलम
एक कोरा कागज़
और भावों से भरा एक मन
____शिवराज______
srssg74@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें