शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

ऐसी पार्टी की तो अब खुदा ही हिफाज़त करे

ऐसी पार्टी की तो अब खुदा ही हिफाज़त करे

कांग्रेस अब कोई क्रिया नहीं करती। एक राष्ट्रीय  पार्टी के रूप में अब इसके पास कोई कार्यक्रम नहीं  है ,यह करता न होकर प्रतिकर्ता मात्र होकर रह गई है। अब रूस में मोदी ने नवाब शरीफ को बुलाया उनसे भेंट कर ली तो पार्टी इस पर अपने प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रही है नहीं मिलते तब कहती इससे तो बाजपेयी जी ही ठीक थे जो कहते थे आप अपंने दोश्तों का चयन कर सकते हैं पड़ोसियों का नहीं भले आतंकवाद है लेकिन मिलना जुलना ज़ारी रहना चाहिए।

ऐसी पार्टी की अब खुदा ही हिफाज़त कर सकते हैं पार्टी ने खुद अब अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि एक्शन (क्रिया करना भूल चुकी है )केवल रिएक्ट करती है।

जैश्रीकृष्णा !

Modi, Sharif meet in Russia's Ufa: As it happened...


Zee Media Bureau



Ufa (Russia): Indian Prime Minister Narendra Modi met his Pakistani counterpart Nawaz Sharif here on Friday and held bilateral talks with him. Here are the live updates:
18:26 PM
Prime Minister Narendra Modi has concluded his Russia visit and has now departed for Ashgabat, Turkmenistan. He tweeted before leaving Ufa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें