गुरुवार, 6 अगस्त 2015

अगर


अगर तुमने मेरा प्यार सजाया होता 
अगर तुमने मुझे दिल से लगाया होता 
नूर बनके चमकता तेरी जिंदगी में 
तुम्हे काली रातों ने न सताया होता

गर तुम्हे मेरी शाम से उल्फत होती 
या की मेरे नाम से मुहब्बत होती 
गीली रेत पर लिख कर के मेरा नाम 
कुछ सोच कर  के न मिटाया होता 

काश ऐसा होता तो अच्छा होता 
के तेरा इश्क़ का दावा सच्चा होता 
मेरा भी दावा है की हर एक वादा
मैंने तहे दिल से निभाया होता

www.shivrajwritings.blogspot.in
------शिवराज---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें