शुक्रवार, 21 जून 2019

मासूम बच्चे
साहब बिहार में नन्हें और मासूम बच्चों की मरने की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है ,आप कहें तो कल आप का एक दौरा बिहार में बच्चों को देखने का फिक्स कर डायरी में नोट कर लूं ,असिस्टेंट ने मंत्री जी से पूछा ।
मंत्री : अरे पगला गए हो का ,कल विश्व योग दिवस है , लाखों लोग कल योग करने सुबह इंडिया गेट पर आयेगा ,सबसे मिलना जुलना भी होगा और इससे हमरा वोट बेंक भी बढ़ेगा ,कल योग में शामिल होने जाना है।सुबह जल्दी जगा देना I
और फिर नेता जी खांसते और हांफते हुए अपने बेड रूम में सोने चल दिये ।
संजय कुमार गिरि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें