शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

चन्द माहिया---

चन्द माहिया

:1:
दीदार न हो जब तक
यूँ ही रहे चढ़ता
उतरे न नशा तब तक

:2:
ये इश्क़ सदाकत है
खेल नहीं , साहिब !
इक तर्ज़-ए-इबादत है

:3:
बस एक झलक पाना
मा’नी होता है
इक उम्र गुज़र जाना

:4:
अपनी पहचान नहीं
ढूँढ रहा बाहर
भीतर का ध्यान नहीं

:5:
जब तक मैं हूँ ,तुम हो
कैसे कह दूँ मैं
तुम मुझ में ही गुम हो

-आनन्द.पाठक---

2 टिप्‍पणियां:

  1. Use this diet hack to drop 2 lb of fat in just 8 hours

    Well over 160k women and men are hacking their diet with a simple and secret "liquid hack" to lose 1-2 lbs each and every night as they sleep.

    It's simple and works on everybody.

    Just follow these easy step:

    1) Take a drinking glass and fill it with water half glass

    2) And now learn this proven HACK

    so you'll be 1-2 lbs lighter in the morning!

    जवाब देंहटाएं