मंगलवार, 5 मार्च 2024

एक खत

 


एक खत  

एक मियाद से

आँखो मे लिखा है

एक सच

कई सदियों से

दिल ने कहा है

क्या  वो खत तुम पढ़ोगे बताओ ज़रा

क्या वो सच तुम सुनोगे बताओ ज़रा

हां बताओ ज़रा .....

हां बताओ ज़रा .....


क्या लिखा  उस  खत मे ये

कोई भी न जाने

जो कहा  इस दिल ने वो

कोई भी न माने

एक कहानी  पुरानी जो

 वक़्त ने लिखी थी

उसमे राजा था, रानी 

कहीं भी नहीं थी

एक नदी थी जो

सागर को मिलने चली थी

खो गई राह मे

या फिर गुम हो गई थी

जो  अधूरी कहानी  है  सुनाओ ज़रा

ये अधूरा  होगा पूरा क्या, बताओ ज़रा

हां बताओ ज़रा

हां सुनाओ ज़रा





3 टिप्‍पणियां: