सोमवार, 29 जुलाई 2013

इबादत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे..........मनीष गुप्ता



यूँ ना इस अंदाज़ में हमको देखा करो
मुहब्बत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

ये शोख अदाएं अक्सर बहकाती हैं दिल को
शरारत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

इन निगाहों में घर बसा लो हसीन ख्याबों के
कयामत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

सुना है बहुत नाज़ुक दिल रखते हैं आप
इनायत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

बड़ा हुजूम है इश्क़ के मारों का आपके शहर में
बगावत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

बहुत बेताब है वस्ले शब की तमन्ना दिल में
मुखातिब हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

कभी लगती है खुदाया सी आपकी नवाजिशें
इबादत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

-मनीष गुप्ता

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर रचना पोस्ट की है आपने!
    यशोदा बहन आपका आभार!
    आपका ब्लॉग में आपका स्वागत है और अभिनन्दन भी!

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं भी यशोदा जी की इस कला से बहुत वक्त से वाकिफ़ हूँ ...बहुत कम लोग ऐसे हैं जो हर किसी को बढ़ावा देते हैं ...
    सच में आज की साँझा की गई कृति ...बहुत खूबसूरत है

    जवाब देंहटाएं
  3. सुना है बहुत नाज़ुक दिल रखते हैं आप
    इनायत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे
    खूबसरत पंक्तियाँ.......
    बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  4. कभी लगती है खुदाया सी आपकी नवाजिशें
    इबादत हो गयी तो फिर ना कहना हमसे

    बहुत सुन्दर
    लाजवाब

    जवाब देंहटाएं