बुधवार, 18 जून 2014

अपने इलाके के लोग अपनापन बिखेर देते हैं कुछ भी ,नाकुछ भी बनके

आज जीसाहब (हमारे दामाद बेटेजी अमित )का जन्म दिन था। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रात का खाना बाहर ही खाना था।

३७११६ सिक्स माइल रोड लिवोनिया (मिशिगन )पहुंचे हम लोग। पंजाबी स्टाइल कड़ी ,बैंगन भुर्ता आर्डर किया साथ में नान और पराठा ,स्टार्टर्स में बच्चों ने समोसे और पकोड़े मंगाए। प्रेम से खाना खाया। बातों बातों में बिबेक भाई (रेस्त्रां के मालिक )को पता चला आज जी साहब का जन्म दिन है। हम लोग पेमेंट करके निकल आये थे ,तुरता तौर पर डेज़र्ट के रूप में बिबेक भाई ने बर्थडे ट्रीट के बतौर अपनी तरफ से स्वीट डिश (गाजर पाक और गुलाब जामुन )पेश कर दिन।

आज का दिन कुछ और कृतार्थ और मुबारक बन गया नेपाली बिबेक भाई का स्नेहअभिवादन पाकर। बिबेकजी लखनऊ भी रहें हैं पले -बढे हैं केरल से ग्रेजुएशन किया था। अपने इलाके के लोग अपनापन बिखेर देते हैं कुछ भी ,नाकुछ भी बनके।

www.myroyalindiancuisine.com

37116Six Mile Road ,Livonia ,MI  48 152 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें