बुधवार, 22 अक्टूबर 2014

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं


अपने सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं इन पंक्तियों के साथ


आप सबको दिवाली की शुभकामना
आप जैसे सखा हों तो क्या मांगना
आप का ’स्नेह’’आशीष’मिलता रहे
रिद्धि सिद्धी करें पूर्ण  मनोकामना 


सबको दीपावली की सुखद रात हो
सुख की यश की भी सबको सौगात हो
आसमां से सितारे उतर  आयेंगे
प्यार की जो अगर दिल में बरसात हो

-आनन्द.पाठक-
09413395592

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर रचना । दीप पर्व की शुभकामनाऐं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. मित्र !आप को सपरिवार दीपावली की शुभकामना ! सुन्दर प्रस्तुतीकरण !

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यारी कविता , हैप्पी दिवाली

    जवाब देंहटाएं
  4. आ0 जोशी जी/प्रसून जी/चैतन्य जी
    आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें
    सादर

    जवाब देंहटाएं