रविवार, 29 मार्च 2015

चन्द माहिया : क़िस्त 18


:1:

हर रस्म-ए-वफ़ा सबसे
लेकिन जाने क्यूँ
रहते वो खफ़ा  हमसे ?

:2:

वो जब भी उतरता है
ख़्वाब-ओ-ख़यालो में
इक दर्द उभरता  है

:3:

कुछ मेरे बयां होंगे
मैं न रहूँ शायद
क़दमों के निशां होंगे

;4:
 हर शाम ढलूँ कब तक
  ढूँढ रहीं आँखें
आया वो नहीं अब तक

:5:
बदली ये हवाएं हैं
मौसम भी बदला
लगता वो आएं हैं

-आनन्द.पाठक
09413395592

4 टिप्‍पणियां: