रविवार, 21 जून 2015

क्या मिला

परिन्दा
तिनका तिनका जोडकर
आशियाना बनाया
एक मानुष आया
अकारण
शायद अहं में
या लोभ
या अज्ञानता के वशीभूत
उजाड दीया
तनिक भी ना सोचा
क्या मिला उसको

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें