गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

नए वर्ष पर एक गीत : आशाओं की नई किरण से---

 [ शनै: शनै: हम आ ही गए ,आगत और अनागत के मुख्य द्वार पर,जहाँ जाने वाले वर्ष की

कुछ विस्मरणीय स्मृतियाँ हैं तो आने वाले नववर्ष से कुछ आशाएँ हैं। इसी सन्दर्भ में प्रस्तुत है

एक गीत--- 


नए वर्ष पर एक गीत : आशाओं की नई किरण से---


आशाओं की नई किरण से, नए वर्ष का स्वागत -वन्दन ,

नई सुबह का नव अभिनन्दन।


ग्रहण लग गया विगत वर्ष को 

उग्रह अभी नहीं हो पाया  ।

बहुतों ने खोए  हैं परिजन ,

"कोविड’ की थी काली छाया ।


इस विपदा से कब छूटेंगे, खड़ी राह में बन कर अड़चन ।

नई सुबह का नव अभिनन्दन।


देश देश आपस में उलझे

बम्ब,मिसाइल लिए खड़े हैं ।

बैठे हैं शतरंज बिछाए ,

मन में झूठे दम्भ भरे हैं ।


ऐसा कुछ संकल्प करें हम, कट जाए सब भय का बन्धन ।

नई सुबह का नव अभिनन्दन।


धुंध धुआँ सा छाया जग पर

साफ़ नहीं कुछ दिखता आगे ।

छँट जाएँगे काले बादल ,

ज्ञान-ज्योति जब दिल में जागे ।


हम सब को ही एक साथ मिल ,करना होगा युग-परिवर्तन ।

नई सुबह का नव अभिनन्दन।


मानव-पीढ़ी रहेगी ज़िन्दा ,

जब तक ज़िन्दा हैं मानवता ।

सत्य, अहिंसा ,प्रेम, दया का

जब तक दीप रहेगा जलता ।


महकेगा यह विश्व हमारा ,जैसे महके चन्दन का वन ।

नई सुबह का नव अभिनन्दन।


-आनन्द.पाठक--


7 टिप्‍पणियां:

  1. छँट जाएँगे काले बादल ,
    ज्ञान-ज्योति जब दिल में जागे ।
    मानव-पीढ़ी रहेगी ज़िन्दा ,
    जब तक ज़िन्दा हैं मानवता ।
    सत्य, अहिंसा ,प्रेम, दया का
    जब तक दीप रहेगा जलता ।
    महकेगा यह विश्व हमारा ,जैसे महके चन्दन का वन ।
    नई सुबह का नव अभिनन्दन।

    बहुत सुन्दर सन्देश
    नववर्ष मंगलमय हो !

    जवाब देंहटाएं
  2. मानव-पीढ़ी रहेगी ज़िन्दा ,
    जब तक ज़िन्दा हैं मानवता ।
    सत्य, अहिंसा ,प्रेम, दया का
    जब तक दीप रहेगा जलता ।
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  3. Very Nice Post : Sonar Appliances, a renowned name in modern kitchen solutions, is proud to announce the launch of its state-of-the-art Commercial Atta Chakki Machine, designed specifically for businesses and households seeking the highest quality atta (flour) with unmatched convenience. This innovative product reflects Sonar's commitment to quality, freshness, and customer satisfaction.

    जवाब देंहटाएं