शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

इत्तफ़ाक़

इवा .....
इवा .....
(अन्या अपने पति और बेटे के साथ लाउंज की ओर जा रही थी क्यूँकि अभी उसकी फ़्लाइट के जाने में समय था )
अन्या ने पीछे मुड़कर देखा और सोचा यहाँ एयरपोर्ट पर उसे उसके बचपन के नाम से कौन उसे पुकार सकता है भला .......
हो सकता है किसी और का कोई नाम ले रहा हो .....
इवा .....इवा ....मैं आपको ही आवाज़ दे रहा हूँ ...
अरे मुझे पहचाना नही .... मैं ...मैं ....
इवा रुक गयी ....और अपने पति और बेटे से बोली ..कौन है ये जो मुझे मेरे इस नाम से बुला रहा है ??
डयूटी फ़्री शाप से एक आदमी दौड़ता हुआ (शायद कुछ समान ख़रीद रहा था ) बाहर इवा के पास आया और बोला ...
अरे आप तो बिलकुल वैसी की वैसी ही हैं ....बस थोड़ी सी बड़ी हो गयी हैं और पहले से थोड़ी सी ज़्यादा सुंदर और स्मार्ट ....लेकिन अब भी वही शॉर्ट्स वही लोंग टॉप वही टिक टाक फ़ुट वियर कह कर वह ज़ोर से हँसने लगा ।
आवाज़ तो सुनी सुनाई सी लग रही है और चेहरा भी कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है लेकिन ....ख़ुद में ही ख़ुद के सवालों में उलझी माथे पर बढ़ती सिलवटें अन्या को परेशान किए जा रही थी, आख़िर ये शख़्स है कौन ? क्यूँ मुझे याद नही आ रहा कहाँ मिली हूँ इससे ?
वह सोच ही रही थी कि उस शख़्स ने अन्या से फिर कहा, ''परेशान होकर आप कितनी प्यारी लगती हैं बिलकुल जैसी बचपन में लगती थीं , मासूम सी ।
अरे मुझे नही पहचान पा रहीं हैं आप, '' मुस्कुराते हुए उसने अन्या से कहा ।
अंन्या के पास जा कर उसने धीरे से कहा, ''कहिए तो फिर से कह दूँ, '' निष्ठुर ।
ओह माई गॉड...... तुम .....विक्की .....तुम यहाँ क्या कर रहे हो ??कहाँ जा रहे हो तुम ??और बड़े स्मार्ट हो गये हो मुझे इतने सालों बाद भी तुम देख कर एक बार में ही पहचान गये, मान गयी मैं तो तुम्हें , ''अन्या ने अपने चिर परिचित आवाज़ में विक्की से बोला ।
आप किधर जा रही हो पहले ये तो बताओ ...?
मैं ....मैं वापस अपने घर जा रही थी अन्या ने हल्की सी मुस्कान होठों पर बिखेरते हुए कहा ।
मतलब ..... घर तो यहीं है ना तो आना होगा न जाना कैसे ??
मैं समझा नही आपकी बात इवा, ''विक्की ने आश्चर्यचकित हो अन्या से पूछा ।
अन्या ने कहा, '' हमें कई साल हो गये हैं जर्मनी में रहते हमने वहाँ की सिटीजनशिप ले ली है तो अब घर हमारा भारत में न हो कर जर्मनी में हो गया है ।
ओह हो .....मतलब आप पूरी की पूरी ही विदेशी हो गयी हैं और सारी की सारी उमीद ही एक झटके में आपने तो तोड़ ही दिया, '' विक्की ने अन्या से कहा ।
इनसे मिलो ये मेरा बेटा है और ये मेरी ज़िंदगी ....हम साथ ही जा रहे हैं तो घर ही जाऊँगी ना .....कहते हुए अन्या खिलखिला कर हंस पड़ी ।
विक्की ने तपाक से बोला, बेटा तो कहीं से नही लग रहा आपका, कोई बॉय फ़्रेंड लग रहा है और सर आपके चर्चे तो ख़ूब सुने थे हमने, पहली बार आप से मुलाक़ात हुई ।इवा आपको डिसर्व करती ही हैं इसमें कोई संदेह ही नही, शायद आप से बेहतर जीवन साथी इनके लिए हो भी नही सकता था आपकी ख़ूबसूरती स्मार्ट्नेस और क़ाबिलियत के चर्चे थे जो इवा जी की शादी के तय होने से लेकर शादी हो जाने तक लगभग सालों हर रोज़ हमने सुने हैं । मैं इवा जी का पड़ोसी था ।कभी कभी इवा जी से मैथ्स पढ़ने आता था ।सर आप से मिल कर मुझे बहुत ख़ुशी मिली आज आप से मिल कर जैसे मेरी कोई दिली ख़्वाईश पूरी हो गयी हो ।अन्या के पति ने मुस्कुरा कर विक्की की हर बात का स्वागत किया और पूछा आप कहाँ जा रहे हो ?
विक्की ने अपने ऑफ़िस के काम से बैंकाक जाने की बात बताई ।
तभी अन्या के बेटे ने इशारे से अपनी भूख की बात अन्या को याद दिलाई और अन्या ने अपने पति की ओर देखते हुए कहा, ''तुम दोनो लाउंज में चलो और कुछ खाओ मैं भी दो मिनट में आती हूँ ।
अन्या के पति ने कहा, '' हाँ ठीक है , जल्दी आ जाना तुम्हें अभी चेंज भी करना है और टाइम भी तुमको ही लगना है अभी एक घंटे हैं हमारे पास, ऐसा कहते हुए अन्या के बेटे और पति आगे बढ़ कर लाउंज की सीढ़ियाँ चढ़ने लगे ।
अन्या के पति के जाने के बाद अन्या ने विक्की से बोला, ''तुमने मुझे कैसे पहचान लिया वो भी ऐसी जगह पर जहाँ मैं तो सोच भी नही सकती थी कि हम इस तरह मिलेंगे ।
विक्की अन्या की बात सुन कर हंसने लगा और बोला, '' आपको मुझे पहचानना मुश्किल हो सकता है पर मेरा आपको पहचान ना पाना नामुमकिन है, समझी आप इवा जी ।
ओह ...... अन्या के मुँह से बस इतना ही निकला और वह कुछ बोल ना सकी और मुस्कुरा कर रह गयी ।
विक्की ने कहा, '' आज मेरी आँखे ना भी होती, तो भी मैं आपको पहचान लेता ।कोई अपने पहले प्यार को भूल भी कैसे सकता है तो फिर मैं , मैं ....कभी भी नही भूल पाउँगा आपको इवा और आपका ये पहनावा .... चिरपरिचित अन्दाज़ में शॉर्ट्स ड्रेसस और टिक टाक आपकी चाल कहते हुए हंस पड़ा और फिर कहने लगा, ''आपका पर्फ़्यूम आपकी अदा आपकी झलक आपकी मासूमियत .......छोड़ो न ...मत पूछो ...दीवानगी मेरी थी आप नही समझेंगी,आप थोड़ा भी नही बदलीं ।काश थोड़ी मोटी ही हो गयी होती थोड़ी और प्यारी लगने लगती पहनावा ही चेंज कर लिया होता कम से कम दो चार बच्चों की माँ ही दिखने लगतीं ।आज भी तो आप अपने बचपने की ही तरह कोमल अंग और मन साथ लिए फिर रहीं हैं , ''विक्की ने इवा को मुस्कुराते और एक पुरानी याद के सफ़र से गुज़रते हुए कहा ।
इवा मैं उम्र में आप से भले ही छोटा था पर मेरे प्यार में आप कभी बड़ी हो ही नही पायीं हमेशा एक छोटी कोमल बेबाक़ अपनी ही धुन में रहने वाली मासूम बच्ची ही रहीं,और इसी अदा पर मैं तब से लेकर अब तक मरता आ रहा हूँ,आपके अलावा मुझे कोई भाता ही नही और आप हैं कि समझती ही नही चलो छोड़ो अब आप समझ के करेगी भी क्या ?और तो और समझी तो आप उस दिन भी नही थी जब मैंने आपके गालों पर अपनी उँगलियों से अपने बोसे चिपका दिए थे अपनी इन्ही कोमल हथेलियों में आपका मासूम चेहरा पिंक रोज़ की तरह रख लिया था और आप झटक कर मुझे दूर खड़ी हो गयी थी और....उस दिन जब मैंने अपनी नज़रों में आपकी कई तस्वीर छुपा ली थी और आपको ख़बर तक ना हुई थी ।मैं एक बहाने से आप से मैथ्स पढ़ने आता था और जी भर कर मैं अपनी नज़रों में आपको क़ैद कर के चला जाता था । मैं जान बूझकर आपसे कठिन से कठिन सवाल पूछा करता था, और उसके जबाब में आप परेशान होती थी पेन पेपेर लिए उलझी रहती थीं मैं आपको पढ़ा करता था और आप सवाल सुलझा कर ही मानती थीं । कितनी मासूम थीं आप कितनी कोमल थीं आप ।सच कहूँ इवा, '' इतनी बड़ी दुनिया में घूमते घूमते इतने साल गुज़र गए पर आप सा कोई मिला ही नही मुझे , शायद ईश्वर ने बस एक ही पीस आपको बनाया था और जिस फ़्रेम में आपको बनाया वो फ़्रेम भी तोड़ ही दिया होगा , अच्छी लम्बाई छरहरी काया रंग गोरा सुंदर रेशम से घुंघराले बाल नशीली आँखें, किसी संत का भी ईमान डोल जाय आपको देखकर , एक ही साँस में कहते हुए विक्की ज़ोर से हंसने लगा लेकिन उस हँसी के पीछे छिपी प्रेम की गहराई को अन्या देख रही थी और अपने कोमल और पवित्र मन के किसी कोने में हर बात छिपाती जा रही थी ।
अच्छा बस .....बस ..........
कह लिए ना .......कितने सालों की बातें अभी इस थोड़े से समय में कहते ही रहोगे विक्की ??
छोड़ो ये सब बोलो तुम्हारी ज़िंदगी कैसी चल रही है ?
नेहा कैसी है ? तुम दोनो तो साथ ही हो ना ?
सब बढ़िया है और हम दोनो साथ ही हैं और मेरे दो बच्चे हैं इवा बेटी का नाम रखा है ।
सुनकर अन्या के होठों पर मुस्कुराहट सी दौड़ गयी और बोली मतलब तुमने मेरा नाम अपने पास ही रख लिया और अपनी क्या हालत बना रखी है , पहचान में तो आते ही नही तुम .....चाँद आसमान से उतार लिया है और अपने ही सर रख लिया है टमी तो अपनी अलग ही कहानी कहे जा रही है । सुटेड बूटेड काफ़ी मेच्योर्ड लगने लगे हो ।आवाज़ भी कितनी रौबिली हो गयी है मैं तो तुम्हें बिलकुल ही नही पहचान पा रही थी ।
यहाँ दिल्ली में ही कॉन्फ्रेंस थी उसी में आना हुआ था ।पति देव हमेशा हवा में ही रहते हैं कभी इस देश कभी उस देश, फ़्रीक्वेंट फ़्लायर ठहरे तो सुविधाएँ भी हैं फ़्रेश होने लाउंज में ही जा रही थी, कॉन्फ्रेंस में सब से मिलते मिलाते देर भी हो गयी थी मैं जल्दी भी चली आयी थी और एअरपोर्ट निकलने में देर हो रही थी तो जैसी थी वैसी ही कार में बैठी इधर चली आयी । हमेशा ही सामान बुक करवा कर लाउंज में ही चली जाती हूँ तो लगेज बुकिंग के बाद उधर ही जा रही थी कि तुम्हारी आवज सुन रुक गयी ।
विक्की बातें तो बहुत हैं पर मुझे तुम दस मिनट दो मैं चेंज करके आती हूँ वरना फ़्लाइट में पहुँचने में देर हो जाएगी,मुझे पता है तुम बुरा भी नही मानोगे मुस्कुराकर अन्या ने विक्की से बोला ।
विक्की ने भी पलकें झुका कर अन्या को जाने की इजाज़त दे दी ।
अन्या तेज़ी से दौड़ती हुई लाउंज पहुँची । लाउंज में पहुँचते ही देखा की पति और बेटे अंदर की ओर बैठे हैं और डिनर ले रहे थे लेकिन पति और बेटे को अन्या की चिंता भी हो रही थी कि ना ही उसने कुछ खाया था ना ही रेडी हुई थी ।अन्या पहुँचते ही पति और बेटे से सारी बोलते हुए अपने हैंड बैग ले वाश रूम की ओर भागी और ड्रेस चेंज कर फ़ूड काउंटर से बस दो इडली साम्भर और कुछ ड्राई फ़्रूट्स और कॉफ़ी ले कर पति और बेटे दोनो के साथ बैठ गयी आज अन्या को भारतीय भोजन के कोई ज़ायक़ा नही मिल रहा था नही तो अन्या यहाँ स्वाद ले कर जो भी स्वादिष्ट भोजन मिठाइयाँ पेय पदार्थ होते हैं उन्हें बड़े ही इत्मिनान से खाती थी और अपने मन पसंद संगीत में फ़्लाइट में जाने तक खोयी रहती थी ।
अन्या के पति थोड़े से तल्ख़ लहजे में अन्या से पूछा, '' अन्या ये हैं कौन ?जो तुम्हें इतने अच्छे से जानता है और तो और तुम्हारी बचपन की बातें।
अन्या ने कहा,'' उसने तुम्हें बोला न कि मेरा पड़ोसी था हमारी सोसाइटी में ही फ़ैमिली थी हम सब बच्चे थे हम साथ ही खेलते थे पूरी सोसाइटी में एक फ़मिलियर महोल था सभी आपस में मिल जुल के रहते थे और एक दो साल हम साथ ही थे लेकिन फिर पापा का ट्रान्सफ़र लखनऊ हो गया और हम वहाँ चले गये तो दूरी आ गयी जब विक्की दसवीं में पढ़ता था मैं भी ग्यारहवीं या बारहवीं में थी, '' सुनकर अन्या के पति सहज हो गये ।
अन्या को जल्दी भी थी वापस विक्की से मिलने की इसलिए अन्या ने सब जल्दी ही कर लिया और अपने पति बेटे से बोली मैं नीचे चलती हूँ विक्की मेरा इंतज़ार कर रहा है और किसी को इंतज़ार करवाना अच्छा नही लगता तो तुम दोनो आओ वैसे भी फ़्लाइट की बोर्डिंग अनाउन्स्मेंट हो ही चुकी है तो दस ही मिनट तो है,मैं विक्की के साथ नीचे हूँ तुम दोनो आओ फिर तुम्हारे साथ फ़्लाइट में चलूँगी, कहते हुए अन्या हैंड बैग ले नीचे आ गयी ।
अन्या को आते देख विक्की की प्रतिक्षित आँखें खुली की खुली ही रह गयी उसे एक पल को लगा कि वह इवा नही कोई और है और विक्की अन्या को सिर से पावं तक निहारे जा रहा था अन्या जैसी किसी लहराती हुई नदी की तरह तेज़ वेग सी उसकी ओर चली आ रही थी और विक्की को आज ऐसा लग रहा था की उस बहाव में बह भी जाएगा
तभी अन्या विक्की के पास आते ही बोली ऐसे क्या देख रहे हो विक्की, ऐसा लग रहा है जैसे कि तुम मुझे पहली बार देख रहे हो । यार ...अभी तो मैं यहीं से गयी थी न ...वही हूँ चेंज नही हो गयी हूँ कह कर उन्मुक्त हँसी से खिलखिला पड़ी ।
इवा सच कह रही हैं आप तो बदल ही गयी हैं, ये लोंग बूट ये स्किनी जींस ये हेवी फरदर लॉंग जैकेट ये हेयर स्टाइल कुछ भी तो अपना सा नही लग रहा मुझे । अचानक से ऐसा लग रहा है जैसे किसी विदेशी अजनबी के सामने खड़ा हूँ , '' कहते हुए विक्की ने सर झुका लिया और अन्या सुनते ही ज़ोर से फिर खिलखिला कर हंस पड़ी ।अन्या जब हंस रही थी तो उसकी रेशमी ज़ुल्फ़ों की लटे उसके गालों पर आ गिरीं और हँसते हँसते उसका चेहरा भी सुर्ख़ हो चुका था और इधर विक्की का धैर्य अपने ही दिल से बेक़ाबू होता जा रहा था और एक बार फिर वह इवा के चेहरे को अपने हथेलियों से छू लेना चाहता था और जैसे ही विक्की ने ऐसा करने के लिए हाथ उठाया ही था कि उसकी नज़र ऊपर लाउंज से निकलते हुए उसके पति और बेटे पर पड़ गयी और विक्की ने अन्या के चेहरे से उसकी लटे किनारे करते हुए बोला ये शरारती लटें भी न बिलकुल आप पर ही गयी हैं कभी भी इधर उधर मचल जाती हैं बिना सोचे कि इससे किसी को कितनी परेशानी भी हो सकती है ।
अन्या ने विक्की से बोला, '' छोड़ो उसे यार .....
अन्या ने विक्की के रूमानियत को यही बढ़ने से रोकते हुए कहने लगी , ''बचपन के बाद आज ऐसे तुमसे मिल कर बचपन में ही मैं चली गयी मैं तो और सारे चेहरे एक साथ ही सामने आ गये पर ख़बर किसी की नही है किसी को ।कभी तो हम सब एक दूसरे को ऐसे ही याद आते होंगे न , या याद करते होंगे न ।
विक्की ने अन्या को छेड़ते हुए कहा, इवा, आप तो यूँ ना बोलिए, कभी ग़लती से भी याद किया होता मुझे तो आज आपको पहचानने में इतना वक़्त ना लगता या फिर आपके अपने उनके प्यार ने हम सब के लिए कोई जगह ही ना छोड़ी हो, वक़्त ही ना दिया हो कि मुझ नाचीज़ जैसी फ़ितरत को याद करने की ज़हमत भी आप उठाती ।
सब सुनकर अन्या विक्की से कहने लगी, '' विक्की , जिस शादी प्यार जैसी चीज़ों से मुझे जो डर लगता था ना शायद मेरे पति जैसा कोई मुझे ना मिलता तो अब तक तो मैं इस दुनिया ही में ना होती , मैं कहो तो सारी दुनिया से चिल्ला कर बता दूँ कि मुझे जैसा जीवन साथी मिला है वैसा कम ही ख़ुश नसीब होंगे जिन्हें मिला होगा, उसे मेरी उसी सादगी और निश्छलता से ही प्यार हुआ था वह कभी नही चाहता था कि मैं बदलूँ, मैं कभी उदास हो बैठी होती हूँ तो बच्चों सी बदमाशियाँ कर मुझे हँसा देते हैं ।अन्या अपनी दास्ताँ विक्की को सुना ही रही थी कि अन्या के पति की आवाज़ ने अन्या को चौकाते हुए पीछे से बोला, किसी बातें हो रहीं हैं मैडेम ?
अन्या ने अपने पति की ओर देखते हुए जबाब में कहा, ''तुम्हारी ही ...... तारीफ़ तो ये दिल तुम्हारे अलावा किसी की करता ही नही है न , झूठी भी तारीफ़ इससे नही होती, कहते हुए अन्या खिलखिला कर हंस पड़ी ।
यार ...टाइम तो हो गया है, अन्या ने पति की ओर देखते हुए बोला ।
पति ने इशारे में हाँ के लिए सर हिलाया और कहा कि अब चलना चाहिए ।
चलने के नाम से ही विक्की के चेहरे पर वही दर्द फिर उभर आया लेकिन दर्द इस बार अन्या के चेहरे पर भी साफ़ दिखाई दे रहा था इस बार इस दर्द में विक्की अकेला नही था अन्या भी दर्द की भागीदार थी ।
लेकिन दोनो ने जल्दी ही ख़ुद को सम्भालते हुए बिछड़ने के दर्द को अपनी मुस्कुराहट के पीछे छुपा लिया ।
अन्या ने अपने पति का हाथ थाम फ़्लाइट में जाने के लिए क़दम बढ़ाया ही था कि पति ने अन्या से इशारों में कुछ कहा और अन्या पीछे मुड़ विक्की के पास गयी और उसे एक प्यार भरी झप्पी दी और बोली तुम्हारा प्यार उधार ....इस जन्म में नही किसी और जनम में चुका दूँगी इस बार माफ़ कर दो मैंने जानबुझ कर कुछ नही किया लेकिन फिर भी अनजानी सी एक ग़लती की तुम्हारी मैं गुनहगार हो गयी मुझे माफ़ कर देना ।
विक्की ने उसके होंठों पर अपनी ऊँगली रखते हुए कहा, इवा आप गुनहगार नही मेरा प्यार हैं मैं कई जन्मों तक आपका इंतज़ार कर सकता हूँ और करूँगा .....माफ़ी ना माँगों आप मुझे भी थोड़ा प्यार से याद कर लेना ......बस .....।
हाथों से हाथ छूटते .....अन्या ने पलकों को झपका कर मंज़ूरी दे कि वह विक्की की बात रखेगी और मुस्कुराती हुई जा कर अपने पति से लिपट कर थैंक्स कहते हुए उनको कई चुम्बन दे डाले और उसके काँधे पर सिर टिका दिया और बेटे का हाथ थाम लिया ।
दोनो अपने बेटे के साथ चलते हुए फ़्लाइट के अंदर जा चुके थे और कुछ ही देर में फ़्लाइट के दरवाज़े भी बंद हो गये और (एअर lufthansa )फ़्लाइट अपनी मंज़िल के लिए टेक ऑफ़ हो गयी ।

16 टिप्‍पणियां:

  1. मन को छु गयी ये कहानी ... काश अन्या के पति जैसे ही सब भावनाओं को समझ सकें ...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर भावों को को दर्शाती हुई कहानी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. हृदयस्पर्शी वर्तमान से दूर निष्छल प्रेम कहानी।

    जवाब देंहटाएं