मंगलवार, 22 मार्च 2022

चन्द माहिए

 

चन्द माहिए

:1:

जब प्यार भरे बादल,
सावन में बरसें,
भीगे तन-मन-आँचल।

 

 :2:

प्यासी आँखें तरसी,

बदली तो उमड़ी,

जाने न कहाँ बरसी ?

 

:3:

जब जब चमकी बिजली,

डरती रहती हूँ,

उन पर न गिरे, पगली !

 

 :4:

चातक की प्यास वही,

बुझ न सकी अबतक,

इक बूँद की आस रही।

 

5

ये दर्द हमारा है,

तनहाई में ज्यों,

तिनके का सहारा है।

 

-आनन्द.पाठक-

8800927181

6 टिप्‍पणियां: