शनिवार, 31 दिसंबर 2022

नव वर्ष के स्वागत में --एक गीत

 2023

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ


एक गीत : नए वर्ष के स्वागत में --


हे आशाओं के प्रथम दूत ! नव-वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन


सौभाग्य हमारा है इतना इस संधि-काल के साक्षी हैं

जो बीता जैसा भी बीता, पर स्वर्ण-काल आकांक्षी है

यह भारत भूमि हमारी भगवन! हो जाए कानन-नंदन

नव-वर्ष तुम्हारा............


ले आशाओं की प्रथम किरण,हम करें नए संकल्प वरण

हम प्रगति-मार्ग रखते जाएँ.विश्वास भरे नित नए चरण

भावी पीढ़ी कल्याण हेतु आओ मिल करे मनन -चिंतन

नव-वर्ष तुम्हारा ............


अस्थिर करने को आतुर हैं,कुछ बाह्य शक्तियाँ भारत को

आतंकवाद का भस्मासुर.दे रहा चुनौती ताकत को

विध्वंसी का विध्वंस करें ,हम करे सृजन का सिरजन

नव-वर्ष तुम्हारा..................


लेकर अपनी स्वर्णिम किरणें. लेकर अपना मधुमय बिहान

जन-जग मानस पर छा जाओ, हे! मानव के आशा महान

हम स्वागत क्रम में प्रस्तुत है , ले कर अक्षत-रोली-चंदन

नव-वर्ष तुम्हारा ,....


हम श्वेत कबूतर के पोषक, हम गीत प्रेम का गाते है

हम राम-कृष्ण भगवान्, बुद्ध का चिर संदेश सुनाते हैं

'सर्वे भवन्तु सुखिन:' कल्याण विश्व का संवर्धन

नव-वर्ष तुम्हारा ..........


-आनन्द.पाठक-


2 टिप्‍पणियां: