मंगलवार, 6 अगस्त 2013

HAAPY SLAP DAY




आओ भाईओं बहनों मिल कर हेप्पी स्लेप डे मनाये । 
नेताओ के मुंह  पर जाकर थप्पड़ जरा लगायें  । 

उस थप्पड़ की गूंज से दहले संसद के गलियारे । 
खौफ दिखे चेहरों पर उनके चौकन्ने हो सारे । 
बेलगाम इन घोड़ो  की आओ लगाम कसवाये । 
नेताओ के मुंह  पर जाकर थप्पड़ जरा लगायें  । 

उस थप्पड़ की गूंज से हिल जाए राजनीति  के खम्बे । 
ढूंढ़ -ढूंढ़ कर मारो भागे ये इटली या बाम्बे । 
बच्चे बूड़े  नर व नारी सभी दांव  आजमाएं  । 
नेताओ के मुंह  पर जाकर थप्पड़ जरा लगायें  । 

इस थप्पड़ की गूंज को सारे भारत में फैला दो । 
कोई न बचने पाए ऐसा हाहाकार मचा दो । 
बिल में कोई न छुपने पाए सब को ही पिटवाये । 
नेताओ के मुंह  पर जाकर थप्पड़ जरा लगायें  । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें