शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

मुक्तक "तोड़ना दिल को बहुत आसान होता है" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जहाँ पर फूल हों खिलते, वही उद्यान होता है 
किसी के तोड़ना दिल को, बहुत आसान होता है 
सभी को बाँटती खुशियाँ, कली जब मुस्कराती है 
सभी को रूप पर उसके, बहुत अभिमान होता है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें