बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

एक ग़ज़ल

 ग़ज़ल  : बात दिल पे लगा के--


बात दिल पे लगा के बैठे हैं ,

हाय ! वो ख़ार खा के बैठे हैं।


ज़ख़्म-ए-दिल हम दिखा रहें हैं इधर

वो उधर मुँह फ़ुला के बैठे है।


ग़ैर को आप का करम हासिल ,

सोज़-ए-दिल हम दबा के बैठे है।


देखते हैं कि क्या असर उन पर ?

हाल-ए-दिल हम सुना के बैठे है।


रुख़ से पर्दा ज़रा हटा उनका,

होश हम तो गँवा के बैठे हैं।


राह-ए-दिल से कभी वो गुज़रेंगे,

हम इधर सर झुका के बैठे हैं।


इश्क़ में होश ही कहाँ ’आनन’,

खुद ही ख़ुद को भुला के बैठे हैं।   


-आनन्द,पाठक---


शब्दार्थ

सोज़-ए-दिल = दिल मे प्रेम की आग

          = प्रेमाग्नि

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 15 अक्टूबर 2020 को साझा की गयी है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं