मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

गीतिका (अभी तो सूरज उगा है)

प्रधान मंत्री मोदी जी की कविता की पंक्ति से प्रेरणा पा लिखी गीतिका।

(मापनी:- 12222  122)


अभी तो सूरज उगा है,

सवेरा यह कुछ नया है।


प्रखरतर यह भानु होता ,

गगन में बढ़ अब चला है।


अभी तक जो नींद में थे,

जगा उन सब को दिया है।


सभी का विश्वास ले के,

प्रगति पथ पर चल पड़ा है।


तमस की रजनी गयी छँट,

उजाला अब छा गया है।


उड़ानें यह देश लेगा,

सभी दिग में नभ खुला है।


भवन उन्नति-नींव पर अब,

शुरू द्रुत गति से हुआ है।


गया बढ़ उत्साह सब का,

कलेजा रिपु का हिला है।


'नमन' भारत का भरोसा,

सभी क्षेत्रों में बढ़ा है।


बासुदेव अग्रवाल 'नमन'

तिनसुकिया

6 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (15-12-20) को "कुहरा पसरा आज चमन में" (चर्चा अंक 3916) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. हार्दिक नमन उस भरोसे को । अति सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
  3. हरिः ॐ तत्सत
    आदरणीय मयंक जी,
    सादर नमन
    अद्भुत सृजन,
    ||पुनश्च सादर नमन||

    आचार्य प्रताप
    प्रबंध निदेशक
    अक्षर वाणी संस्कृत समाचार पत्र

    जवाब देंहटाएं