मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

ख़्वाहिशें

जिंदगी में कुछ पाने की ख़्वाहिश हमेशा होनी चाहिए क्योंकि ख्वाहिशें ही हकीक़त बनती हैं।जब ख़्वाहिशें हकीकत का जामा पहनती हैं तब जो आंतरिक सुख मिलता है, उसका रसास्वादन स्वयं के अलावा कोई नहीं कर सकता।  हम दूसरों से अपने अनुभव बता तो सकते हैं, किंतु उन्हें महसूस नहीं करवा सकते। ख़्वाहिशें आपकी अपनी हैं, पूरा करने के लिए कोशिशें भी स्वयं ही करनी होंगी। बिना कोशिश के कोई भी ख़्वाहिश पूरी नहीं हो सकती।इसलिए ख़्वाहिश को पूरा करना है तो कोशिश जारी रखनी होगी। सपने देखने मात्र से पूरे नहीं होते। उन्हें पूरा करने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता होती है।बहुत कुछ पाने के लिए आलस्य का परित्याग करना पड़ता है। आलस्य हमारा सबसे बड़ा शत्रु है। यदि हम आलस्य पर विजय पा जाते हैं तो हमें दुनिया जीतने से कोई नहीं रोक सकता।कर्मठ व्यक्ति कभी भी आलस्य में पड़ा हुआ नहीं दिखाई देगा। सपने देखना,उसके लिए कोशिशें करना और आलस्य से दूर रहना, एक सफल व्यक्ति की निशानी है।आप दुनिया के किसी भी सफलतम व्यक्ति को देख लीजिए,उसके अंदर ये तीनों गुण अवश्य दिखाई देंगे। इसीलिए सकारात्मक रहने, सपने देखिए, कोशिशें करिए और आलस्य से दूर रहिए और सफल होकर दुनिया में उजाला फैलाइए।🙏🙏🙏

1 टिप्पणी: