मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

रविवार, 13 अप्रैल 2014

ना नौ मन तेल होगा न राधिकाजी नाचेंगी :

राहुल ने कहा, पीएम भी बनूंगा, शादी भी करुंगा अगर....

ना नौ मन तेल होगा न राधिकाजी नाचेंगी :



राहुल ने कहा, पीएम भी बनूंगा, शादी भी करुंगा अगर....



नयी दिल्ली। अंग्रजी चैनल टाइम्स नाउ के साथ अपने पहले टीवी 

इंटरव्यू में खिल्ली उड़ाए जाने के बाद राहुल एक बार फिर टीवी पर आए। 

हिन्दी न्यूज चैनल आज तक के साथ उन्होंने बातचीत की। अपने दूसरे 

टीवी इंटरव्य में राहुल बहुत सजग दिखे। उन्होंने तीन मुख्य बातें कही। 

उन्होंने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार 

नरेन्द्र मोदी से लड़ेंगे, सांसदों की मर्जी रही तो देश के प्रधानमंत्री भी 

बनेंगे और अच्छी लड़की मिली तो शादी भी करेंगे। मोदी के गुजरात 

मॉडल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र 

मोदी 

पर आरोप लगाया । राहुल ने कहा कि मोदी कुछ उद्योगपतियों को 

फायदा पहुंचाते हैं जिसमें से एक का कारोबार 3,000 करोड़ रुपए से 

बढ़कर 40,000 करोड़ रुपए का हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि वह 

प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी से नहीं भागेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से 

पहले पीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान असंवैधानिक है। उन्होंने कहा 

कि अगर उनकी पार्टी के सांसद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुनेंगे तो वो 

इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार है। वहीं अपनी शादी की बात 

करते हुए राहुल गांधी से कहा कि जब कोई अच्छी लड़की मिलेगी, तो वो 

जरूर शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यस्तता अधिक रहती 

है 

और वक्त नहीं मिल पाता है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (14-04-2014) के "रस्में निभाने के लिए हैं" (चर्चा मंच-1582) पर भी होगी!
    बैशाखी और अम्बेदकर जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं