मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

एक ग़ज़ल

एक ग़ज़ल -- बेज़ार हुए तुम क्यों---


बेज़ार हुए तुम क्यों  , ऐसी भी  शिकायत क्या ?
मै अक्स तुम्हारा हूँ ,इतनी भी हिक़ारत क्या !     

हर बार पढ़ा मैने , हर बार सुना तुमसे ,
पारीन वही किस्से ,नौ हर्फ़-ए-हिक़ायत क्या ?     

जन्नत की वही बातें  ,हूरों से मुलाक़ातें ,
याँ हुस्न पे परदा है ,वाँ  होगी इज़ाजत क्या ?

तक़रीर तेरी ज़ाहिद ,मुद्दत से वही बातें ,
कुछ और नया हो तो ,वरना तो समाअत क्या ! 

हर दिल में निहाँ हो तुम ,हर शै में फ़रोज़ां  हो ,
ऎ दिल के मकीं मेरे ! यह कम है क़राबत क्या !

दिल पाक अगर तेरा ,क्यों ख़ौफ़जदा  बन्दे !
सज़दे का दिखावा है ? या हक़ की इबादत , क्या ?

मसजिद से निकलते ही,फिर रिन्द हुआ ’आनन’ ,
इस दिल को यही भाया ,अब और वज़ाहत क्या !

-आनन्द.पाठक--

16 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार (२९-०८-२०२०) को 'कैक्टस जैसी होती हैं औरतें' (चर्चा अंक-३८०८) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    जवाब देंहटाएं
  2. तक़रीर तेरी ज़ाहिद ,मुद्दत से वही बातें ,
    कुछ और नया हो तो ,वरना तो समाअत क्या !

    हर दिल में निहाँ हो तुम ,हर शै में फ़रोज़ां हो ,
    ऎ दिल के मकीं मेरे ! यह कम है क़राबत क्या !-- बहुत खूब ल‍िखा पाठक जी

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत धन्यवाद सुधा जी
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. आप यहाँ बकाया दिशा-निर्देश दे रहे हैं। मैंने इस क्षेत्र के बारे में एक खोज की और पहचाना कि बहुत संभावना है कि बहुमत आपके वेब पेज से सहमत होगा।

    जवाब देंहटाएं