कितना खूबसूरत होता है
ऐसे तन्हा होना
समुंदर की धड़कनों संग
जागना सोना
रात से तेरे सायों में
कभी कभी जुगनू होना
चांदनी रातों में
चांद सा मुझसे रूबरू होना
जागती आंखों का
खूबसूरत कोई सपना होना
मेरी एक ही ख्वाहिश है
तुझसा कोई अपना होना
Follow me on Twitter @saanjh_savere
कुछ सपने वाकई हसीन लगते हैं सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंछोटी छोटी रोजमर्रा की छोटी खुशियां भी कितनी बड़ी होती है।
जवाब देंहटाएंसुंदर सृजन।