चन्द माहिया : क़िस्त 60
:1:
हूरों की जीनत में
डूबा है ज़ाहिद
कुछ ख़्वाब-ए-जन्नत में
:2:
घिर घिर आए बदरा
बादल बरसा भी
भींगा न मेरा अँचरा
:3:
ग़ैरों की बातों को
मान लिया तूने
सच,झूठी बातों को
:4:
इतना ही फ़साना है
फ़ानी दुनिया मे
जाना और आना है
:5:
तुम कहती, हम सुनते
बीत गए वो दिन
जब साथ सपन बुनते
-आनन्द.पाठक-
:1:
हूरों की जीनत में
डूबा है ज़ाहिद
कुछ ख़्वाब-ए-जन्नत में
:2:
घिर घिर आए बदरा
बादल बरसा भी
भींगा न मेरा अँचरा
:3:
ग़ैरों की बातों को
मान लिया तूने
सच,झूठी बातों को
:4:
इतना ही फ़साना है
फ़ानी दुनिया मे
जाना और आना है
:5:
तुम कहती, हम सुनते
बीत गए वो दिन
जब साथ सपन बुनते
-आनन्द.पाठक-
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंआभार आप का
हटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आप का
जवाब देंहटाएंसादर
बहुत सुन्दर प्रस्तुती.
जवाब देंहटाएंहिन्दीकुंज,हिंदी वेबसाइट/लिटरेरी वेब पत्रिका
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं