मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

जानिये भाईजान !इस देश में सेकुलर होने का क्या मतलब है

जानिये भाईजान !इस देश में सेकुलर होने का क्या मतलब है 

(१) मुसलामानों की हिमायत करते दिखना (सिर्फ दिखना है हिमायत करनी नहीं है अगर की गई 

होती तो उनका शैक्षिक आर्थिक स्तर ये न होता जो आपको आसपास दिखता है ).

(२) झगडे के बाद खासकर जब वह हिन्दू मुस्लिम मत के अनुयायियों के बीच फूटा हो ,गोल सफ़ेद टोपी पहने के आना दंगा क्षेत्र को सम्बोधित करना। 

(३ )बढ़ चढ़के इफतयार पार्टी देना भले उसका आध्यात्मिक ,सामाजिक अर्थ पता हो न हो। 

(४ )नितीश -मुलायम -लालू -पासवान दिखना (होना भी  है सिर्फ दिखना नहीं )क़्या करते दिखना -

मुसलामानों की हिमायत। देश की संपत्ति पर मुसलमानों का पहला हक़ बतलाना सबसे बड़ा 

सेकुलर होना है।

ओसामा को ओसामा जी कहना उन्हें दफने  ख़ाक सम्मान पूर्वक करने के बाबत उदगार व्यक्त 

करना।अगर संविधान इसकी इज़ाज़त देता तो एक भोपाली बाज़ीगर भोपाल में इनका मकबरा 

बनवा चुका होता।   

(५) एंटी -मोदी रहना ,मोदी को गुजरात का आर्थिक ओढ़ना न मान कर सांप्रदायिक तत्व बतलाना। 

(६ )एक ऐसी समिति बनाके उसका मुखिया चर्च की एक एजेंट को बना देना जो मुस्लमान बनाम 

अन्य के बीच झगडे में अन्य को दोषी माने और अपनी बे -कसूरी का सबूत जुटाने को कहे। 

यहाँ सेकुलर शब्द का अर्थ भारतीय राजनीति में वह नहीं है जो इसका शाब्दिक अर्थ है। जिसके 

अनुसार स्टेट और चर्च में अलहदगी होना सेकुलार इंतज़ाम कहा जाएगा। पहले राज्य के मामलों 

में चर्च का हस्तक्षेप था जिसका खामियाज़ा अनेक चोटी के विज्ञानियों ने उठाया था। गैलीलियो की 

तो आँखें ही फोड़ दी गईं थीं चर्च के आदेश पर। आर्मीडीज़ की गरदन काट दी गई थी। 

धर्म और अध्यात्म से परे होना अर्थात अलौकिक होना रहना सेकुलर होना है।

(7) मुसलामानों के प्रसादन (संतुष्टि )के लिए देश के सर्वोच्च्च न्यायालय अपेक्स कोर्ट का फैसला अध्यादेश से उलटकर एक

मुसलमान  बेवा का हक़ मारना सेकुलर होना है।

(८ )१९४८ से बंद पड़े अयोध्या मंदिर का पहले ताला खुलवाना ,फिर शिलान्यास करवाना सेकुलर होना है। 

लीजिए अंग्रेजी में भी हाज़िर है इसका अर्थ :

हमारे यहाँ चुनाव का पर्चा  नारियल फोड़कर मंदिर गिरजाघर मस्जिदों से इबादत के बाद दाखिल 

किया जाता है।  

लीजिए अंग्रेजी में भी हाज़िर है इसका अर्थ :

Secular :

(1) NOT CONCERNED WITH RELIGION -not controlled by a religious body or 

concerned  with religious or spiritual matters .

हमारे यहाँ अकाल तख्त  राष्ट्रपति को तनखैया घोषित कर देता है राष्ट्रपति दौड़ते हैं अकाल 

तख्त की ओर। 

(2 )NOT RELIGIOUS -not religious or spiritual in nature 

(3) NOT MONASTIC -not belonging to a monastic order 

(4) OCCURING ONCE IN A CENTURY (दीर्घ कालिक  ) occuring only once in the 

course of an age or century .

In physics we teach secular equilibrium during radioactive decay of certain longer 

lived elements .

(5)OCCURING OVER LONG PERIOD -taking place over an extremely or 

indefinitely 

long period of time .

(6) MEMBER OF SECULAR CLERGY 

(7)LAY PERSON -a member of the laity .The followers of a religion who are not 

clergy .




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें