मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

प्रहरी

 सीमा पर डटे रहते हैं,

हर समय सजग रहते हैं।

ये अपने देश के प्रहरी

तैयार सदा रहते हैं।।

सीमा की हर हलचल पर,

वे पैनी नज़र रखते हैं ।

शत्रु की हर हरकत पर 

नज़रों की धार रखते हैं।।

नियमों के भीतर रहकर,

शत्रु पे वार करते है।

और अपने लक्ष से ये,

पल भर को नहीं डिगते हैं।।

दसियों शत्रुओं पर ये,

एक ही काफ़ी होते हैं।

पर अंदर के देश के दुश्मन,

इनपे ही वार करते हैं।।

कैसे कैसे शब्दों के,

ये बाण झेलते जाते।

पर देश के ख़ातिर अभिमानी

यह सब भी सह लेते हैं।।

आओ नागरिकों अपने,

वीरों पर मान करें हम।

सदा सराहें  इनको,

इनका सम्मान करें हम।।

जो करें अवमान इनका,

उनको हम सबक़ सिखायें।

और देश के इन वीरों पर,

करना अभिमान सिखायें।।