मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 4 जुलाई 2015

"दस दोहे" (अमन 'चाँदपुरी')

अमन चाँदपुरी के दस दोहे
पथ तेरा खुद ही सखे, हो जाये आसान।

यदि अंतर की शक्ति की, तू कर ले पहचान।1।
--
निश्चित जीवन की दिशा, निश्चित अपनी चाल।
सदा मिलेंगे राह में, कठिनाई के जाल।2।
--
चिर निद्रा देने उन्हें, आते कृपा-प्रवीण।3।
निद्रा लें फुटपाथ पर, जो आवास विहीन। 
 -- 
गर्मी से भीगा बदन, बरस रही है धूप।
-- तुम जब भी लिखना ग़ज़ल, रखना इनको संग।5। 
--
मतला-मक़्ता-काफिया, हैं ग़ज़लों के अंग।
तन पर कपड़ा डाल लो, जले न तेरा रूप।4।
-- 
इस झूठे संसार में, नहीं सत्य का मोल। 
 वानर क्या समझे रतन, है कितना अनमोल।6। 
-- 
नन्हे बच्चे देश के, बन बैठे मज़दूर।
पापिन रोटी ने किया, उफ! ऐसा मज़बूर।7। 
--
 
टूटी-फूटी जिन्दगी, अपनी है जादाद। 
मालिक ने हमसे किया, कभी नहीं संवाद।8। 
-- 
डूब गई सारी फसल, उबर न सका किसान। 
बोझ तले दबकर अमन, निकल रही है जान।9। 
-- 
मार रहें धनवान हैं, निर्धन को अब लात।
उसके किस्मत में नहीं, रही दाल औ' भात।10।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें