मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 11 अगस्त 2014

प्रिय मित्रों एक गीत सादर निवेदित -

सपने  में बारात सजी थी 
दुल्हन जैसी रात सजी थी । 
पलकों में सतरंगी सपने ले 
घूँघट का पट मुख पर दे 
उर अन्तर में आस लगाये 
प्रेम दीप भी साथ जलाये । 
मनमोहक स्वरूप ले करके 
अजब छवि जो पास खड़ी थी 
सपने  में बारात सजी थी 
दुल्हन जैसी रात सजी थी ।
आकिंचन-सी देख रही थी 
नयनों से निज पेख रही थी 
सौन्दर्य शिरोमणि वह भामा 
वय में दिखती थी वह श्यामा । 
तन-मन में आकर्षण लेकर 
गजब रूप की राशि खड़ी थी 
सपने  में बारात सजी थी 
दुल्हन जैसी रात सजी थी ।
मधुर मिलन का क्षण था वह 
निहार रही थी जिसको वह 
इतने में आवाज आ गयी 
उठ जाओ अब सुबह हो गयी । 
अधूरे सपने के कारण ही 
मिलन नहीं वह कर पायी थी 
सपने  में बारात सजी थी 
दुल्हन जैसी रात सजी थी ।
http://shakuntlamahakavya.blogspot.com/2014/07/blog-post_27.html


1 टिप्पणी: