आदमी का कोई अब भरोसा नहीं
वह कहाँ तक गिरेगा ये सोचा नहीं
वह कहाँ तक गिरेगा ये सोचा नहीं
’रामनामी’ भले ओढ़ कर घूमता
कौन कहता है देगा वो धोखा नहीं
कौन कहता है देगा वो धोखा नहीं
प्यार की रोशनी से वो महरूम है
खोलता अपना दर या दरीचा नहीं
खोलता अपना दर या दरीचा नहीं
उनके वादें है कुछ और उस्लूब कुछ
यह सियासी शगल है अनोखा नहीं
यह सियासी शगल है अनोखा नहीं
या तो सर दे झुका या तो सर ले कटा
उनका फ़रमान शाही सुना या नहीं ?
उनका फ़रमान शाही सुना या नहीं ?
मुठ्ठियाँ इन्क़लाबी उठीं जब कभी
ताज सबके मिले ख़ाक में क्या नहीं ?
ताज सबके मिले ख़ाक में क्या नहीं ?
जुल्म पर आज ’आनन’ अगर चुप रहा
फिर तेरे हक़ में कोई उठेगा नहीं
फिर तेरे हक़ में कोई उठेगा नहीं
-आनन्द.पाठक--
उस्लूब = तर्ज-ए-अमल, आचरण
वाह!!!!
जवाब देंहटाएंलाजवाब गजल
एक से बढकर एक शेर...
Your Affiliate Profit Machine is ready -
जवाब देंहटाएंPlus, getting it set up is as simple as 1, 2, 3!
Follow the steps below to make money...
STEP 1. Choose which affiliate products the system will advertise
STEP 2. Add some push button traffic (this ONLY takes 2 minutes)
STEP 3. See how the affiliate products system explode your list and upsell your affiliate products all by itself!
Are you ready to make money ONLINE?
Click here to activate the system