मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 23 जनवरी 2021

प्रणय - स्पर्श एक लिपि

 सुनो ....

क्या कहकर 

पुकारूं तुम्हे ?


चित्रकार ?

कि उकेरती है 

तुम्हारी उंगलियां 

कितने ही 

प्रणय के चित्र 

मेरी देह पे ...


या कहूं

जुलाहा तुम्हे   मैं?

कि 

तुम्हारे स्पर्श मात्र से 

उग आती है 

कितनी ही कहानियां 

मेरी देह पे 


तुम कहो तो कहूं 

एक आखेटक  तुम्हे ...

जिसकी उंगलियों की

आहट मात्र से 

उड़ने लगती है 

मेरी देह में 

रोमांच की 

कितनी ही तितलियां !!


या कहूं 

माहिगीर तुम्हे ?

कि 

मेरी देह की 

नदी में 

तैरती है 

तुम्हारे देह की 

गंध वाली मछलियां ....



सुनो ...

ओ चित्रकार...

ओ जुलाहे ...

आखेटक मेरे यौवन के

या माहीगीर मेरे !!!


आओ लिखे हमतुम 

एक प्रणय गाथा ...

संसार की 

सबसे पुरातन लिपि में ...

देह और 

उंगलियों की लिपि में 

इक  अशेष गाथा ...

जो युगों युगों से 

कहती रहीं है पीढ़ियां 

और कहती रहेंगी 

आने वाली पीढ़ियां भी  ...

आदि से 

अनंत काल तक !!

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुन्दर।
    कभी दूसरों के ब्लॉग पर भी कमेंट किया करो।
    राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं