मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 26 जनवरी 2019


लघुकथा
जब उन्होंने उसकी पहली अजन्मी बेटी की हत्या करनी चाही तो उसने हल्का सा विरोध किया था. वैसे तो वह स्वयं भी अभी माँ न बनना चाहती थी. उसकी आयु ही कितनी थी-दो माह बाद वह बीस की होने वाली थी. उन्होंने उसे समझाने का नाटक किया था और वह तुरंत समझ गयी थी.
लेकिन उसके विरोध ने उन्हें क्रोधित कर दिया था. किसी विरोध को सहन करने की आदत उन्हें नहीं थी.
जब उसकी दूसरी अजन्मी बेटी को उन्होंने मार डालने की बात कही थी तो उसने फिर विरोध किया था, और इस बार उसने प्रचंडता से विरोध किया था.
उन्हें इस विरोध की अपेक्षा थी, इसलिये वह पूरी तैयारी के साथ आये थे. उन्होंने कठोरता से जतला दिया था कि उसे तो उनका आभारी होना चाहिये; वह सिर्फ उसकी बेटी को मार रहे थे, वह चाहते तो उसे भी मार सकते थे.
उसके हाथ-पाँव बाँध दिए गये थे. बाकी कार्यवाही बड़ी दक्षता के साथ पूरी कर ली गई थी.
चार माह बाद वह फिर गर्भवती हुई. इस बार वह बहुत  भयभीत थी. उन्हें दबी आवाज़ में बातें करते उसने सुन लिया था. वह जानती थी कि वह नितांत अकेली और असुरक्षित थी. विरोध तो दूर, वह एक शब्द भी न बोल पाई.
उसकी दशा चालाक शिकारियों के बीच घिरे एक असहाय पशु समान थी. वह आये और उन्हें देखते ही वह समझ गयी कि इस बार उसके अजन्मे शिशु की नहीं, उसकी हत्या की जायेगी.

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019


निमंत्रण

‘क्या तुम्हें पूरा विश्वास है कि यह निमंत्रण इस ग्रह के निवासियों के लिये है? मुझे तो लगता है कि किसी भी ग्रह के वासी पृथ्वी-वासियों को अपने यहाँ नहीं बुलाना चाहेंगे!’
‘क्यों? क्या खराबी है इन जीवों में?’
‘तुम्हें पूछना चाहिए कि क्या खराबी नहीं है इनमें!’
एलियंस का अन्तरिक्ष-यान अभी भी पृथ्वी से कई लाख मील दूर था लेकिन यान की हर प्रणाली चेतावनी संकेत दे रही थी.
‘चेतावनी! चेतावनी! चेतावनी! इस ग्रह की हर वस्तु दूषित प्रतीत होती है, लोगों के मन और हृदय भी. हम लोगों से अवश्य ही कोई गलती हुई है. इस ग्रह के वासियों को हम अपने ग्रह पर नहीं आने दे सकते, कभी नहीं. यह निमंत्रण तो मैं वापस ले जाऊँगा.........चलो, लौट चलें.’
‘आप ठीक कह रहे हैं. हमें तो अपने अपराधियों को इस ग्रह पर भेज देना चाहिये.......’
‘सच में,  उनको नरक भेजने समान होगा ऐसा दंड.’ 

बुधवार, 23 जनवरी 2019


प्रतिशोध-एक कहानी
होटल में प्रवेश करते ही दिनेश ने अमर को देख लिया. उनकी नज़रें मिलीं पर दोनों ने ऐसा व्यवहार किया कि जैसे वह एक दूसरे को पहचानते नहीं थे. परन्तु अधिक देर तक वह एक दूसरे की नकार नहीं पाये.
‘बहुत समय हो गया.’
‘हाँ, दस साल, पाँच महीने और बाईस दिन.’
‘तुम ने तो दिन भी गिन रखे हैं?’
‘क्यों? तुम ने नहीं गिन रखे?’
‘क्या कभी जय से भेंट हुई? या बि......’
‘कभी नहीं. तुम्हारी?’
‘कभी नहीं.’
लेकिन दोनों ही नहीं जानते थे कि जय और बिन्नी भी उसी होटल में रुके हुए थे. वह दोनों दुपहर के पहले आ गये थे. वैसे जय और बिन्नी की अभी तक आपस में भेंट न हुई थी.
किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन चारों एक साथ एक ही होटल में रुकेंगे. इन दस वर्षों में वह कभी भी एक दूसरे से न मिले थे. किसी प्रकार को कोई संपर्क उनके बीच नहीं था. हरेक के लिए जैसे बाकी तीनों का कोई अस्तित्व ही नहीं था.
होटल के बार में चारों इकट्ठे हुए. यह कोई सुनियोजित मुलाक़ात नहीं थी. बार में थोड़ा समय बिताने के लिये चारों अलग-अलग ही आये थे और हरेक अन्य को देख कर सकपका गया था. अतीत की परछाइयों से घिरे हुए वह एक साथ बैठ तो गये, पर कोई किसी से बात करने को उतावला न था.
बातचीत शुरू हुई पर बेमतलब की, एक दूसरे से आँखें चुराते हुए. अतीत के विषय में किसी ने कोई बात न की. चारों ने यह भी जानने का प्रयास न किया कि कौन कहाँ था और किस कारण वहां उस होटल में रुका हुआ था.
अचानक अमर उठ खड़ा हुआ, वह अपने रूम में जाकर विश्राम करना चाहता था. वह पलटा. तभी पास से गुज़रती एक लड़की लड़खड़ा गई. इससे पहले कि वह गिरती उसने हाथ बढ़ा कर अमर का हाथ थाम लिया. अगर गिरती तो शायद बुरी तरह उनकी मेज़ पर ही गिरती.    
‘धन्यवाद, आपने मेरी लाज रख ली. पर क्या आप सुंदर लड़कियों को गिरने से अकसर बचाते हैं?’ उसने अमर की आँखों में एक अजीब अंदाज़ से देखा. अमर ने नज़रें मोड़ लीं.
‘अगर यह बैचलर पार्टी नहीं है तो क्या मैं आपके साथ बैठ जाऊं?’
‘यह तो हमारा सौभाग्य.......’ बिन्नी बोला पर फिर कुछ सोच कर ठिठक गया.
लड़की ने उनकी झिझक की बिलकुल परवाह नहीं की और बड़े विश्वास के साथ वहां बैठ गई.
चारों ने चोरी-चोरी एक दूसरे को देखा. हरेक के मन में संदेह की हल्की-हल्की लहरें उठने लगी थीं. हरेक बात शुरू करने में हिचकिचा रहा था. लेकिन उनकी रहस्यमय चुप्पी से बेखबर वह लड़की बातें किये जा रही थी. उनके निमंत्रण की प्रतीक्षा किये बिना ही उसने एक ड्रिंक मंगवा लिया था.
‘आप लोग क्या पहली बार मिल रहे हो? मुझे तो लगा था कि आप सब पुराने मित्र हो? शायद कॉलेज के सहपाठी? नहीं?’
किसी ने उसकी बात का उत्तर नहीं दिया और अपने-अपने ड्रिंक्स  में व्यस्त हो गये.
धीरे-धीरे तनाव कम होने लगा. उनके होंठो पर मुस्कान थिरकने लगी. उन्होंने देखा की लड़की जितनी सुंदर थी उतनी ही हंसमुख भी थी. लेकिन उसे देख कर दिनेश और अमर को कुछ घबराहट सी भी हो रही थी. न जाने क्यों वह लड़की उन्हें किसी और का याद दिला रही थी.
या तो शराब का नशा था या फिर उस लड़की ने उन्हें इतना सम्मोहित कर दिया था वह चारों अचानक बीते दिनों की बात करने लगे थे.
‘लेकिन इन दस वर्षों में आप कभी आपस में नहीं मिले?’
‘नहीं, हमारी पिछली मुलाक़ात दस वर्ष पाँच महीने और बाईस दिन पहले हुई थी,’ दिनेश ने अनायास ही कहा.
‘उसी दिन न जिस दिन नीली आँखों वाली लड़की मरी थी या फिर तुम सब ने मिल कर उसे मार डाला था?’
उसके शब्दों ने उन्हें चौंका डाला.
‘नहीं, वह तो सिर्फ एक दुर्घटना थी. एक दुर्घटना! वह अपनी इच्छा से आई थी पर बाद में वह हमें धमकाने लगी. हम उसकी हत्या क्यों करते है?’ दिनेश हड़बड़ा कर ज़रा ऊंची आवाज़ में बोला. लेकिन अगले ही पल उसे अहसास हुआ कि उसने बिना सोचे-समझे ही बहुत कुछ कह डाला था. वह एक भयानक भूल कर बैठा था.
‘वह एक दुर्घटना नहीं थी और यह बात तुम सब अच्छी तरह जानते हो,’ लड़की के शब्द कोड़े समान लगे.
जय ने इधर-उधर देखा. बार लगभग खाली था. उसने घड़ी देखी, बारह बजने वाले थे. इतना समय कैसे बीत गया. कहीं घड़ी खराब तो नहीं हो गयी? उसकी घबराहट उसकी आँखों से छलकने लगी.
‘तुम कौन हो? तुम उस लड़की के विषय में कैसे जानती हो?’ जय ने लगभग धमकाते हुए पूछा.
‘तुम मुझे नहीं जानते? देखो मेरी ओर, ध्यान से. मैं वही लड़की हूँ जिसे तुम ने उस दिन मार डालना चाहा था.’
उन्हें समझ न आया कि वह क्या कह रही थी. आश्चर्यचकित से वह उसे घूरने लगे. अचानक वह भयभीत हो गये.
‘नहीं, ऐसा नहीं हो सकता! तुम हमें मूर्ख समझती हो!’
‘क्यों ऐसा नहीं हो सकता?’ लड़की की आँखें क्रोध से जलने लगी थीं.
‘क्योंकि हमने उसकी लाश को भट्टी में जला दिया था, हालाँकि वह एक बहुत घिनौना काम था जिसके लिए मैंने सदा अपने से घृणा की है,’ दिनेश ने बिना रुके कहा और अपने आप में सिमट कर बैठ गया. उसकी दबी हुई सिसकियाँ साफ़ सुनाई पड़ रही थीं.
‘ऐसा भयानक काम तुम कैसे कर पाए?’ लड़की ने कांपती हुई आवाज़ में कहा. उसकी आँखें भर आई थीं.
‘तुम कौन हो?’ जय की आवाज़ कांप रही थी लेकिन उसकी आँखें भय और तिरस्कार से जल रही थीं.
‘मैं उस मृत लड़की की छोटी बहन हूँ. वर्षों से मैं तुम लोगों को ढूँढ़ रही थी. तुम सब मेरे कारण ही यहाँ आये हो. कांफ्रेंस तो बस एक बहाना थी.’
वह चुप हो गयी और कई पलों तक कोई कुछ न बोला. लड़की ने घूरते हुए उनको देखा.
‘यह सब मैं तुम लोगों के मुख से सुनना चाहती थी...... तुम सब को मारने से पहले.’
‘तुम ऐसा नहीं कर सकती!’ बिन्नी चिल्लाया.
‘क्या नहीं कर सकती?’
‘तुम हमें.....’
‘क्यों नहीं मार सकती? मैं तुम्हें मार चुकी हूँ!’
चारों स्तब्ध रह गये.
‘यह शराब जो तुम चारों यहाँ बैठे कर पी रहे हो इसमें ज़हर मिला हुआ है....................’
चारों की आँखें पत्थर सी गईं.
‘तुम सब मरोगे. अभी एकदम से नहीं नहीं, पर जल्दी ही.’
लड़की ने दूर एक कोने में बैठे एक लड़के की ओर देखा और मुस्करा दी.

सोमवार, 21 जनवरी 2019

हेमन्त ऋतु अपने यौवन पर---डा श्याम गुप्त


        
  हेमन्त ऋतु अपने यौवन पर  है , रात्रि- समारोहों आदि में ठिठुरन से बचने के लिए  अलाव जलाए जाने  का क्रम प्रारम्भ हो चला है | प्रस्तुत है एक ठिठुरती हुई रचना .....
                        
 



 १.
(
श्याम घनाक्षरी --३० वर्ण १६-१४अंत दो गुरु -यगण)
थर थर थर थर, कांपें सब नारी नर,
आई फिर शीत ऋतु, सखि वो सुजानी |
सिहरि सिहरि उड़े, जियरा पखेरू सखि ,
उर मांहि उमंगायेपीर  वो  पुरानी |
बाल वृद्ध नारी नरधूप बैठे  तापि रहे ,
धूप भी है कुछ, खोई सोई अलसानी |
शीत की लहर, तीर भांति तन बेधि रही,
मन उठै प्रीति की, वो लहर अजानी ||

                        
     २.
( श्याम घनाक्षरी -३० वर्ण ,१६-१४, अंत दो गुरु - मगण)
 
बहु भांति पुष्प खिलें, कुञ्ज क्यारी उपवन,
रंग- विरंगी ओढे, धरती रजाई है |
केसर अबीर रोली, कुंकुंम ,मेहंदी रंग,
घोल के कटोरों में, भूमि हरषाई है |
फैलि रहीं लता, चहुँ और मनमानी किये,
द्रुम चढीं शर्मायं, मन मुसुकाई हैं |
तिल मूंग बादाम के, लड्डू घर घर बनें ,
गज़क मंगोड़ों की, बहार सी छाई है ||

                          
   ३.
( मनहरण घनाक्षरी -३१ वर्ण ,१६-१५,अंत लघु-गुरु -रगण )
 

ठंडी ठंडी भूमि नंगे पाँव लगे हिमशिला ,
जल छुए लगे छुआ बिजली का तार है |
कठिन नहाना नल लगे जैसे सांप कोई,
काँप रहा तन चढ़ा जूडी का बुखार है |
शीत में तुषार से है मंद रवि प्रभा हुई,
पत्तियों पै बहे ओस जैसे अश्रु धार है |
घर बाग़ वन जला आग बैठे लोग जैसे,
ऋषि मुनि करें यज्ञ विविधि प्रकार हैं ||