एक ग़ज़ल : झूठ इतना इस तरह ---
झूठ इतना इस तरह बोला गया
सच के सर इलजाम सब थोपा गया
झूठ वाले जश्न में डूबे रहे -
और सच के नाम पर रोया गया
वह तुम्हारी साज़िशें थी या वफ़ा
राज़ यह अबतक नहीं खोला गया
आइना क्यों देख कर घबरा गए
आप ही का अक्स था जो छा गया
कैसे कह दूँ तुम नहीं शामिल रहे
जब फ़ज़ा में ज़ह्र था घोला गया
बेबसी नाकामियों के नाम पर
ठीकरा सर और के फ़ोड़ा गया
हो गई ज़रख़ेज़ ’आनन’ तब ज़मीं
प्यार का इक पौध जब रोपा गया
-आनन्द.पाठक-
झूठ इतना इस तरह बोला गया
सच के सर इलजाम सब थोपा गया
झूठ वाले जश्न में डूबे रहे -
और सच के नाम पर रोया गया
वह तुम्हारी साज़िशें थी या वफ़ा
राज़ यह अबतक नहीं खोला गया
आइना क्यों देख कर घबरा गए
आप ही का अक्स था जो छा गया
कैसे कह दूँ तुम नहीं शामिल रहे
जब फ़ज़ा में ज़ह्र था घोला गया
बेबसी नाकामियों के नाम पर
ठीकरा सर और के फ़ोड़ा गया
हो गई ज़रख़ेज़ ’आनन’ तब ज़मीं
प्यार का इक पौध जब रोपा गया
-आनन्द.पाठक-
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
जवाब देंहटाएंजी नमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (23-12-2019) को "थोड़ी सी है जिन्दगी" (चर्चा अंक 3558 ) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित हैं…
*****
रवीन्द्र सिंह यादव