चांद को इश्क़ है
धूप से क्यूं भला ?
रातों के ....
चांद का ....
दिन की धूप से
ये सिलसिला
क्योंकर चला
कहो तो ज़रा....
चांद के कांधे पे
काला सा कोई तिल है कहीं
अटकी है धूप की
शोख़ नज़रे दिल भी वहीं
स्याह से दाग में
धूप की गर्मियों को
नर्म सा एक साया मिला
क्योंकर भला ...
धूप की देह में
बिखरे हुए है रंग कई
बज उठे नेह के
ढोल सितार मृदंग कई
पानी की बूंद से
धूप धनक साया मिला
क्यों कर भला
बहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 08 मई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं